जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे।
|
पुलिस ने कहा, "इस मुठभेड़ में एक और अज्ञात आतंकी मारा गया है। मारे गए कुल चार आतंकी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे। इनके पास से गोला-बारूद और हथियारों की बरामदगी हुई है। तलाश जारी है।"
सेना ने ज्वॉइंट ऑपरेशन के जारी रहने की बात कही है और यह भी बताया है कि बरामद हुए हथियारों में एक एके राइफल और तीन पिस्तौल शामिल हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के मनिहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। बल ने भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।
| Tweet |