जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़
Last Updated 10 Mar 2021 09:29:46 PM IST
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों एवं सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ (Symbolic picture) |
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में बिजबेहेरा इलाके के कांडीपुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने उस क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं तब उन्होंने (जवानों ने) जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ छिड़ गयी।
अधिकारी ने कहा कि किसी भी पक्ष से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
| Tweet |