सुप्रीम कोर्ट में ‘हाइब्रिड’ भौतिक सुनवाई 15 से

Last Updated 07 Mar 2021 03:06:07 AM IST

सुप्रीम कोर्ट में 15 मार्च से ‘हाइब्रिड’ भौतिक सुनवाई शुरू होगी। कोविड-19 महामारी के कारण सुप्रीम कोर्ट में पिछले वर्ष मार्च से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई हो रही है।


सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने ‘हाइब्रिड’ भौतिक सुनवाई के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। बार एसोसिएशनों की मांग पर मिश्रित सुनवाई प्रयोग के तौर पर शुरू की जा रही है। लगभग एक साल के बाद अदालत कक्ष एक बार फिर आंशिक रूप से आबाद हो जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट में पिछले वर्ष मार्च से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई होने के बीच वकीलों की मांग रही है कि भौतिक सुनवाई तुरंत फिर से शुरू होनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी एसओपी में कहा गया है कि प्रायोगिक आधार पर और एक पायलट योजना के रूप में मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को सूचीबद्ध अंतिम सुनवाई व नियमित मामलों को ‘हाइब्रिड’ तरीके से सुना जा सकता है। इसमें मामले के पक्षों की संख्या और अदालत कक्ष की क्षमता को ध्यान में रखा जाएगा। 

सोमवार और शुक्रवार को सूचीबद्ध अन्य सभी मामलों को वीडियो/ टेली-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुना जाना जारी रहेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment