जम्मू-कश्मीर: लश्कर का खूंखार आतंकी जहूर अहमद गिरफ्तार, कुलगाम में की थी भाजपा के 3 कार्यकर्ताओं की हत्या

Last Updated 13 Feb 2021 10:21:25 AM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के सांबा जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले साल कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं और एक पुलिसकर्मी की हुई हत्या में शामिल था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


लश्कर का आतंकी गिरफ्तार (प्रतिकात्मक फोटो)

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने आईएएनएस को बताया कि अनंतनाग पुलिस की एक टीम ने जम्मू के सांबा से आतंकवादी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के जहूर अहमद राथर उर्फ खालिद उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया है।

कुमार ने कहा, "वह बारी ब्राह्मण में छिपा था। उसने पिछले साल वेसु, कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और कुलगाम के फुर्राह में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी।"

खुमार ने आगे कहा, "उसने 2004 में पीओके में आतंकवादी प्रशिक्षण प्राप्त किया और अपने साथ पांच विदेशी आतंकवादियों को भारत लाया। उसने 2006 में आत्मसमर्पण कर दिया था लेकिन पिछले साल फिर से राजनेताओं और पुलिसकर्मियों की हत्या करना शुरू कर दिया।"

पुलिस ने कहा कि उसे पूछताछ के लिए कश्मीर लाया जा रहा है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment