इजरायल दूतावास धमाका: CCTV फुटेज में मौके पर दिखी कैब, घटनास्थल से 'ट्रेलर' लिखा हुआ मिला पत्र
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) के जांच दल ने शनिवार सुबह इजराइली दूतावास के निकट उस स्थल का दौरा किया, जहां आईईडी विस्फोट हुआ था।
इजराइली दूतावास के पास से एक लिफाफा बरामद |
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के संबंध में जारी जांच के तहत और अधिक सबूत एकत्र करने के लिए पुलिस दल ने विस्फोट स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी विस्फोट स्थल से कुछ नमूने एकत्र किए हैं, ताकि आईईडी में इस्तेमाल की गई रासानयिक संरचना का पता लगाया जा सके।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से बरामद हुए विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाले बाल बेयरिंग के हिस्से जमीन पर बिखरे पड़े मिले और विस्फोट का असर स्थल के 20 से 25 मीटर के दायरे में महसूस किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के निकट शुक्रवार शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ थादिल्ली पुलिस ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विस्फोट स्थल पर जांचकर्ताओं को इजराइली दूतावास का पता लिखा एक लिफाफा मिला है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ इसकी जांच कर रहा है।
Delhi: A low-intensity explosion occurred near Israel Embassy yesterday. Samples collected from the spot by a crime investigation team this morning. Investigation is underway.
— ANI (@ANI) January 30, 2021
(Pics source: Delhi Police) pic.twitter.com/qKHMrPRtKG
फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की 10 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को विस्फोट स्थल का दौरा किया था और धातुओं एवं बॉल बेयरिंग समेत वहां मौजूद अन्य अवशेष एकत्र किए थे।
दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने भी शुक्रवार शाम को घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। एक सूत्र ने बताया कि घटनास्थल से बरामद सभी सामग्रियां दिल्ली के जांच अधिकारी को सौंप दिया गया है।
एफएसएल के सूत्रों ने कहा, ‘‘हमें घटनास्थल से एकत्रित किए गए नमूने अभी नहीं मिले हैं। जब जांच अधिकारी नमूने भेज देंगे, तो हम उन्हें अपने विस्फोटक पदार्थ संबंधी विशेषज्ञ दल को भेजेंगे। केवल रासायनिक जांच के जरिए ही नमूनों की संरचना पता चल पाएगी।’’
यह विस्फोट उस समय समय हुआ था, जब वहां से कुछ किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला ‘बींटिंग रीट्रिट‘ कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना को लेकर इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनाज से फोन पर बात कर उन्हें इजराइल के राजयनिकों और उसके मिशनों की पूरी सुरक्षा का अश्वासन दिया था।
सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ताओं ने घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी और पाया कि विस्फोट से ठीक पहले दूतावास के निकट एक संदिग्ध वाहन आया था। यह विस्फोट भारत और इजराइल के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 29वीं वषर्गांठ के दिन हुआ।
| Tweet |