जम्मू-कश्मीर में कोई नियम-कानून नहीं : महबूबा मुफ्ती
एक केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को दो वरिष्ठ पीडीपी नेताओं को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इस पर पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में कोई नियम-कानून नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा |
यहां रिपोर्टों में कहा गया है कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी को हिरासत में लिया है। इसके अलावा अनंतनाग जिले में पीरजादा मंसूर हुसैन को भी हिरासत में लिया गया है।
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "पूरी तरह से कानूनहीनता। डीडीसी चुनाव परिणामों की पूर्व संध्या पर पीडीपी के सरताज मदनी और मंसूर हुसैन को मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया। यहां का हर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क्लूलेस है, क्योंकि यह 'ऊपर से ऑर्डर' है। जम्मू-कश्मीर में अब कोई कानून नहीं है।" महबूबा ने प्रदेश में गुंडा राज होने की बात भी कही है।
पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के युवा विंग के प्रमुख वहीद पारा फिलहाल एनआईए की रिमांड पर हैं। उन्हें एक आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिससे उप पुलिस अधीक्षक दविंदर सिंह भी जुड़े हुए थे, जिन्हें बर्खास्त किया जा चुका है।
| Tweet |