पंजाब: अटारी बॉर्डर पर BSF ने 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर

Last Updated 17 Dec 2020 10:26:18 AM IST

पंजाब के अमृतसर में अटारी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात 2.20 बजे हुई एक मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया।


अटारी बॉर्डर पर BSF ने 2 पाक घुसपैठियों को किया ढेर (प्रतिकात्मक फोटो)

सुरक्षा बलों ने मारे गए घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अटारी के राजताल में 71वीं बटालियन के कर्मियों ने भारतीय क्षेत्र के भीतर बाड़ के आगे संदिग्ध हलचल का पता लगाया। सुरक्षा बलों द्वारा ललकारने पर घुसपैठियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। 

मुठभेड़ में बीएसएफ के जवानों ने दो सशसस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। मारे गए घुसपैठियों के कब्जे से एक मैगजीन और 29 कारतूस सहित एक मैग्नम राइफल (कैलिबर 223 बोर सेमी ऑटोमैटिक), एक एके 56 राइफल और 61 कारतूस सहित इसकी तीन मैगजीन, एक पिस्टल और इसके दो मैगजीन, 30 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा, तीन पैकेट हेरोइन और लगभग दस फुट लंबे पीवीसी के दो पाइप बरामद किए हैं।

सूत्रों ने कहा कि इलाके में तलाश अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद ही इस बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। अभी घने कोहरे के कारण अभियान शुरू नहीं हुआ है।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment