सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated 15 Dec 2020 09:59:42 AM IST

उपराष्ट्रपति नायडू, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है।


पटेल की पुण्यतिथि पर मोदी ने श्रद्धांजलि दी (फाइल फोटो)

नायडू ने ट्वीट कर कहा, "भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जिनका मैं सबसे अधिक आदर करता हूं, उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।" नायडू ने कहा, "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान और भारतीय संघ के साथ 560 से अधिक रियासतों को एकीकृत करने का उनका अनूठा प्रयास हमेशा हर भारतीय को प्रेरित करेगा।"


पीएमं मोदी ने मंगलवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा, सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।


गृह मंत्री अमित शाह ने भी सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया है। अमित शाह ने एक ट्वीट में लिखा- सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को देश के पहले उपप्रधानमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 70 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया है।

जावड़ेकर ने लौहपुरूष को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा, ‘‘ भारत को एकता के सूा में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।’’

 

नकवी ने कहा, ‘‘राष्ट्रवाद के प्रतीक, भारत की एकता-अखंडता के सूाधार, ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।’’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता की जो ज्योत लौह पुरुष ने प्रज्जवलित की है, वह सर्वदा भावी पीढ़ियों को राष्ट्र के नवनिर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करती रहेगी। देश की प्रगति और उन्नति के लिए हम सब साथ कदम बढ़ाएं, यही मां भारती के सपूत के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

लौह पुरुष के नाम से जाने जाने वाले सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 मैं नाडियाड में हुआ था। उनका 15 दिसंबर 1950 में मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था था। सरदार पटेल की जयंती को देशभर में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

वार्ता/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment