सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति नायडू, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है।
![]() पटेल की पुण्यतिथि पर मोदी ने श्रद्धांजलि दी (फाइल फोटो) |
नायडू ने ट्वीट कर कहा, "भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जिनका मैं सबसे अधिक आदर करता हूं, उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।" नायडू ने कहा, "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान और भारतीय संघ के साथ 560 से अधिक रियासतों को एकीकृत करने का उनका अनूठा प्रयास हमेशा हर भारतीय को प्रेरित करेगा।"
आज लौह पुरुष #सरदार_वल्लभभाई_पटेल की पुण्य तिथि है। कृतज्ञ राष्ट्र के साथ उनकी पावन स्मृति को सादर नमन करता हूं।
— Vice President of India (@VPSecretariat) December 15, 2020
स्वाधीनता आन्दोलन में उनका त्याग और संघर्ष, राष्ट्र के एकीकरण और अखंडता के लिए उनका दृढ़ संकल्प,देश का प्रत्येक नागरिक आज भी सम्मान के साथ कृतज्ञतापूर्वक याद करता है। pic.twitter.com/eXjO6tW9DZ
पीएमं मोदी ने मंगलवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा, सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।
सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने भी सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया है। अमित शाह ने एक ट्वीट में लिखा- सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।
सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 15, 2020
सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा। pic.twitter.com/YBpYENO3j9
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को देश के पहले उपप्रधानमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 70 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया है।
जावड़ेकर ने लौहपुरूष को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा, ‘‘ भारत को एकता के सूा में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।’’
भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।#SardarPatel pic.twitter.com/s6QaETXDhz
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) December 15, 2020
नकवी ने कहा, ‘‘राष्ट्रवाद के प्रतीक, भारत की एकता-अखंडता के सूाधार, ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।’’
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता की जो ज्योत लौह पुरुष ने प्रज्जवलित की है, वह सर्वदा भावी पीढ़ियों को राष्ट्र के नवनिर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करती रहेगी। देश की प्रगति और उन्नति के लिए हम सब साथ कदम बढ़ाएं, यही मां भारती के सपूत के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
लौह पुरुष के नाम से जाने जाने वाले सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 मैं नाडियाड में हुआ था। उनका 15 दिसंबर 1950 में मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था था। सरदार पटेल की जयंती को देशभर में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
| Tweet![]() |