पंजाब में खेतों के बीच सामान खींचते दिखा इंडिगो क्रू, वीडियो वायरल

Last Updated 12 Dec 2020 08:22:47 AM IST

एक इंडिगो चालक दल को 'भारत बंद' के दिन चंडीगढ़ के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाने के दौरान सड़क के पास खेतों के बीच एक संकीर्ण मार्ग पर अपना सामान खींचते हुए देखा गया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।


(फाइल फोटो)

तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसानों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' मनाया था। देश के कई इलाकों में यह बंद सफल रहा था जबकि कई इलाकों में इसका मिश्रित असर देखा गया था।

एयरलाइन कंपनी का चालक दल चंडीगढ़ के एक होटल से हवाई अड्डे के रास्ते पर था।

वीडियो साझा करने वाले अशोक राज ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ और आसपास के स्थानों से हवाई अड्डे तक जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है।

विमानन सेवाओं पर हालांकि इस बंद का कोई असर नहीं दिखा था। सरकार ने कहा था कि विमानन सेवाएं निर्बाध रूप से जारी थीं। ऐसे में इंडिगो क्रू को समय पर विमान तक पहुंचना था और इसी कारण वह टैक्सी के बजाय पैदल ही हवाई अड्डे तक के सफर पर था।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment