सुरक्षा को लेकर प्रियंका का सीआरपीएफ को पत्र

Last Updated 29 Dec 2019 04:16:59 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ दौरे में शनिवार को हुये नाटकीय घटनाक्रम के बीच उनके कार्यालय ने सुरक्षा को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के वीआईपी सुरक्षा प्रभारी को रविवार को पत्र लिखा।


प्रियंका गांधी वाड्रा का सीआरपीएफ को पत्र

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पत्र में शिकायत की गई है कि लखनऊ के सर्किल अधिकारी ने प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को धमकाते हुए चेतावनी दी थी कि वे उनकी आवाजाही को प्रतिबंधित रखे। पत्र में संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।

सीआरपीएफ महानिदेशालय के महानिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को लिखे पत्र में प्रियंका गांधी के कार्यालय ने बताया कि हजरतगंज के सर्किल ऑफिसर अभय मिश्रा ने प्रोटोकॉल को तोड़ा।

दूसरी ओर प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा ने आज कहा कि उन्हें अपनी पत्नी पर गर्व है, हालांकि पुलिस ने जो हरकत की उससे वो परेशान जरूर हैं। पुलिस ने शनिवार को उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और गला दबाने की कोशिश की। इसके बावजूद उनका हौसला टूटा नहीं और वो दो पहिया वाहन से भारतीय पुलिस सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी एसआर दारापुरी से मिलने गईं। दारापुरी 19 दिसम्बर को नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ राजधानी लखनऊ में हुये हिंसक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किये गये थे।

शनिवार को दारापुरी के मिलने जाने के दौरान हुये नाटकीय घटनक्रम में प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और गला दबाने की कोशिश की जबकि पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इंकार किया है।



प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को पार्टी के अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति को लेकर बैठक भी की।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment