प्रधानमंत्री की एनआरसी पर टिप्पणी को अंतिम माना जाए : पीयूष गोयल

Last Updated 27 Dec 2019 10:22:23 PM IST

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मुद्दे पर टिप्पणी को अंतिम माना जाना चाहिए।


रेल मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एनआरसी के देश भर में क्रियान्वयन के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "मेरा मानना है कि एक बार जब देश के प्रधानमंत्री ने कुछ कह दिया, तो उसे अंतिम बयान माना जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कह दिया है, एनआरसी का कोई सवाल नहीं है, कैबिनेट में कोई चर्चा नहीं है, उसके लिए कोई प्रावधान नहीं है, कोई कानून नहीं है।"

गोयल दक्षिण गोवा जिले के मार्गो टाउन में नागरिकता संशोधन अधिनियम के साथ-साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इन दो मुद्दों के साथ राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन्हें लेकर देश के विभिन्न भागों में हिंसा हुई है।

गोयल ने कहा, "मेरा मानना है कि नाराजगी का कारण राजनीतिक विचारधारा, खास तौर से कांग्रेस पार्टी द्वारा गुमराह किया जाना है। लोगों को अब समझ में आ गया है कि गुस्सा निराधार है।"

उन्होंने कहा, "एक गलतफहमी है कि सीएए एक विशेष समुदाय की नागरिकता ले लेगा। किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगा। सिर्फ जो लोग अपने धर्म के कारण सताए गए हैं और भारत में शरण लिए हुए हैं, उन्हें इस संशोधन के जरिए नागरिकता सुनिश्चित की गई है।"



केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि फर्जी खबर गलत प्रचार करने के लिए फैलाई जा रही है, जो देश भर में छात्रों को गुमराह कर रही है।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment