‘आर्थिक त्रासदी’ पर PM-वित्त मंत्री बेखबर, RBI से पैसे चुराने से काम नहीं चलने वाला: राहुल गांधी

Last Updated 27 Aug 2019 11:32:19 AM IST

केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के भारतीय रिजर्व बैंक के निर्णय की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा।


राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

उन्होंने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पर ‘आर्थिक त्रासदी’ को लेकर बेखबर रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि आरबीआई से चोरी करने से अब कुछ नहीं होने वाला है।     

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इसको लेकर बेखबर हैं कि उनके खुद के द्वारा पैदा की गई आर्थिक त्रासदी को कैसे दूर किया जाए।’’     

उन्होंने दावा किया, ‘‘आरबीआई से चुराने से काम नहीं चलने वाला है। यह किसी दवाखाने से बैंड-एड चुराकर, गोली लगने से हुए घाव पर लगाने जैसा है।’’     

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का निर्णय किया।      

रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल के बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया गया है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment