भाजपा नेता पाटणेकर गोवा विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित

Last Updated 04 Jun 2019 02:18:26 PM IST

भाजपा विधायक राजेश पाटणेकर मंगलवार को गोवा विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। उन्होंने कांग्रेस के प्रतापसिंह राणे को 22-16 मतों से हराया।


भाजपा नेता पाटणेकर गोवा विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित

राणे ने विशेष एक दिवसीय विधानसभा सत्र के बाद मीडिया से कहा, "अध्यक्ष के पद का चुनाव जीतने पर मैं आपको बधाई देता हूं। अध्यक्ष को तटस्थ रहना होगा। आपको सदन के फैसलों से आंका जाएगा।"

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक चर्चिल अलेमाओ मतदान के समय मौजूद नहीं रहे, जबकि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धवलीकर, जिन्होंने गंभीर मतभेदों के बावजूद भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस नहीं लिया, उन्होंने भी पाटणेकर के खिलाफ मतदान किया।

चुनाव का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो ने किया।

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद मार्च में तत्कालीन अध्यक्ष प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद इस पद के लिए चुनाव जरूरी हो गया था।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment