वाड्रा को लंदन नहीं, नीदरलैंड व अमेरिका जाने की इजाजत
कई शर्तें थोपते हुए विशेष अदालत ने धन शोधन के आरोपी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा को विदेश जाने की अनुमति दे दी।
रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो) |
वाड्रा अपनी आंत में टय़ूमर होने की शंका समाधान के लिए नीदरलैंड व अमेरिका जाएंगे। वैसे उन्होंने उन दोनों देशों के अलावा ब्रिटेन व यूएई भी जाने की अनुमति मांगी थी। अदालत ने उनके लंदन स्थिति संपत्ति के विवाद को देखते हुए ब्रिटेन जाने की अनुमति नहीं दी।
राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने वाड्रा को छह हफ्ते के लिए नीदरलैंड व अमरीका जाने की अनुमति दी है और कहा कि वे आने-जाने की तारीख तथा उन देश में ठहरने का स्थान व टेलीफोन की जानकारी कोर्ट को देंगे।
वे वहां जाकर किसी साक्ष्य को नष्ट करने की कोशिश नहीं करेंगे और न ही किसी गवाह को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। साथ ही 72 घंटे के भीतर पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष उपस्थित होंगे।
| Tweet |