गुजरात: 500 करोड़ से अधिक की 100 किलो हेरोइन के साथ 9 ईरानी तस्कर गिरफ्तार
गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने तटरक्षक दल और मरीन पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में राज्य के पोरबंदर तट से दूर अरब सागर में एक विदेशी नौका से नौ ईरानी ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 500 करोड़ रूपये से अधिक कीमत की 100 किलो हेरोइन बरामद की है।
तस्करों ने एटीएस और तटरक्षक दल को देख अपनी नौका में लगा दी आग |
पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से गुजरात आ रहे इन तस्करों ने एटीएस और तटरक्षक दल को देख कर अपनी नौका में आग लगा दी। वह सबूत और हेरोइन नष्ट करना चाहते थे पर इससे पहले की यह नौका डूबे उन्हें पकड़ कर हेरोइन भी बरामद कर ली गयी।
एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है। सभी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। वे पाकिस्तान में नशीले पदार्थों के एक तस्कर से यह हेरोइन लेकर गुजरात ला रहे थे।
गौरतलब है कि गुजरात तट के निकट समुद्र में पाकिस्तान से हेरोइन की व्यापक पैमाने पर तस्करी के एक मामले का पिछले साल भी भंडाफोड़ हुआ था। इसे गुजरात से उत्तर भारत में पहुंचाया गया था।
| Tweet |