पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण पर भारत ने जानकारी मांगी

Last Updated 24 Mar 2019 04:16:56 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में होली की पूर्व संध्या पर अपहृत की गईं दो हिंदू किशोरियों के मामले में इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास से विस्तृत जानकारी मांगी है।


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स को टैग करते हुए ट्वीट किया, "मैंने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में होली की पूर्व संध्या पर अपहृत की गईं दो हिंदू किशोरियों के मामले में पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायुक्त से एक रपट मांगी है।"

सिंध प्रांत में 15 और 13 वर्ष की दो हिंदू बहनों को कथित रूप से अगवा कर जबरन इस्लाम धर्म में शामिल कर दिया गया था।

सोशल मीडिया पर लड़कियों के पिता और भाइयों का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह यह मामला प्रकाश में आया, जिसमें वे कह रहे हैं कि दोनों को अगवा कर जबरन इस्लाम कबूल करा दिया गया है।

एक अन्य वीडियो में नाबालिग लड़कियों को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल कर लिया है।

इसी बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।



चौधरी ने कहा कि खान ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाना चाहते हैं।

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment