लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने 35 और उम्मीदवार घोषित किए
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 35 और उम्मीदवारों की शुक्रवार देर रात घोषणा की। इसमें दो सीटों पर पहले घोषित प्रत्याशियों को बदला गया है।
|
इसके साथ ही कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 54 उम्मीदवारों की भी घोषणा की है।
पार्टी ने अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर को पहले मुरादाबाद सीट से उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन अब उन्हें फतेहपुर सीकरी सीट से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की बिजनौर सीट से भी अपना उम्मीदवार बदला है, वहां से इंदिरा भाटी के स्थान पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हुए समझौते के तहत श्रीनगर सीट उसके लिए छोड़ी है। इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट-
छत्तीसगढ़
संसदीय क्षेत्र...............उम्मीदवार का नाम
1. बिलासपुर .............अटल श्रीवास्तव
2. राजनांदगांव.............भोलाराम साहू
3. रायपुर................प्रमोद दुबे
4. महासामुंड..............धनेन्द्र साहू
जम्मू-कश्मीर
5. श्रीनगर...............(नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए)
6. ऊधमपुर ..............विक्रमादित्य सिंह
7. जम्मू.................. रमन भल्ला
महाराष्ट्र
8.चंद्रपुर ................. विनायक बंगड़े
9. जालना .................विलास केशवराव औतड़े
10. औरंगाबाद...............सुभाष जामबड़
11. भिवंडी ..................सुरेश काशीनाथ तावड़े
12. लातूर (अनुसूचित जाति) .....मछलीन्द्र कामंत
ओडिशा
13. बोलनगिर ..................समरेन्द्र मिष्ठा
14. कोरापुट(अनुसूचित जनजाति).....सप्तगिरी उल्का
तमिलनाडु
15 तिरुवल्लुर...................डॉ के जयाकुमार
16. कृष्णागिरी ..................डॉ ए चेल्लाकुमार
17. अरानी .....................डॉ एम के विष्णु प्रसाद
18. करूर ......................सेल्वी ज्योति मणि
19. तिरुचिरापल्ली .................सू तिरुन्नावुक्कारासर
20. थेनी ........................ई वी के एस एलोंगोवन
21. विरुद्धनगर ............... ....मणिकम टैगोर
22. कन्याकुमारी ....................एच वसंतकुमार
तेलंगाना
23. खम्मम.......................श्रीमती रेणुका चौधरी
त्रिपुरा
24. त्रिपुरा पश्चिम ...................सुबल भौमिक
25. त्रिपुरा पूर्व -(अनुसूचित जनजाति) ....सुश्री प्रज्ञा देब बर्मन
उत्तर प्रदेश
26. बिजनौर .......................नसीमुद्दीन सिद्दीकी (इंदिरा भाटी के स्थान पर)
27. मुरादाबाद........................इमरान प्रतापगढ़िया (राज बब्बर के स्थान पर)
28. हाथरस (अनुसूचित जाति) ............त्रिलोकीराम दिवाकर
29. आगरा (अनुसूचित जाति).............श्रीमती प्रीता हरित
30. फतेहपुर सीकरी ....................राज बब्बर
31. बरेली ...........................प्रवीण अरोन
32. हरदोई (अनुसूचित जाति) ..............वीरेन्द्र कुमार वर्मा
33. बांदा .............................बाल कुंवर पटेल
34. कौशाम्बी (अनुसूचित जाति) ............गिरीश चंद पासी
पुड्डुचेरी
35. पुड्डुचेरी ............................वी वैथिलिंगम
| Tweet |