लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे शरद पवार

Last Updated 11 Mar 2019 04:58:40 PM IST

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में माढा निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।


राकांपा प्रमुख शरद पवार (फाइल फोटो)

माढा सीट का प्रतिनिधित्व उनकी पार्टी के विजय सिंह मोहिते पाटिल करते हैं। यहां से चुनाव लड़ने की हालिया अटकलों के बाद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।     

पवार ने कहा, ‘‘(राकांपा के भीतर से) काफी अनुरोध किया गया था कि मैं माढा से चुनाव लड़ूं। हालांकि, अभी मेरी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गयी है।’’         

राकांपा प्रमुख ने यह भी संकेत दिया कि उनके भतीजे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के बेटे पार्थ को पुणे जिले में मावल लोकसभा क्षेत्र से उतारा जा सकता है।     

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कई लोग मुझसे पार्थ को मावल से उतारने के बारे में पूछ रहे हैं।’’         

क्या हार की आशंका के कारण वह माढा से चुनाव लड़ने पर पुनर्विचार कर रहे हैं, इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘मैं सफलतापूर्वक 14 चुनावों का सामना कर चुका हूं। क्या आपको लगता है कि 15 वें से मैं डर जाऊंगा।’’

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment