चुनाव आयोग के निर्देश पर उमर, महबूबा हुए खुश

Last Updated 10 Mar 2019 05:32:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग के राजनीतिक दलों के प्रचार अभियान में शस्त्र बलों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘खुशी’ हुई।


चुनाव आयोग

नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष श्री अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि चुनाव की तिथियों की घोषणा करें।

उमर अब्दुल्ला तथा महबूबा मुफ्ती ने चुनाव आयोग के राजनीतिक दलों के प्रचार अभियान में सशस बलों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘खुशी’ हुई क्योंकि कर दाताओं के पैसे से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चलाए रहे प्रचार अभियान पर रोक लगेगी।

अब्दुल्ला जो रविवार को अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं, ने ट्वीट किया, ‘‘इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि भाजपा के करदाताओं के पैसे से चलाये जा रहे अभियान पर रोक लगी। चुनाव की तिथियों की घोषणा से स्वस्थ चुनाव होंगे।’’

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘खुशी है कि चुनाव आयोग ने आखिरकार फैसला लिया। इस मामले में फैसला लेने हुई अत्यधिक देरी और आदर्श आचार संहिता को लागू करने में अरुचि देश के अन्य संस्थानों की तरह इस पर भी शंका पैदा करती है।’’



गौरतलब है कि कुछ दलों की सार्वजनिक सभाओं में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवानों की तस्वीर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाये जाने के बाद चुनाव आयोग ने शनिवार को राजनीतिक दलों को अपने प्रचार अभियान में सशस बलों का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिये। 

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment