पांच साल में भारत ने तीन बार सीमा पार हमले किए : राजनाथ सिंह

Last Updated 09 Mar 2019 07:43:51 PM IST

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पिछले पांच साल में तीन बार सीमा पार हमले किए हैं।


केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह

सिंह ने उरी आतंकी हमले के बाद 2016 में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और पुलवामा में आतंकी हमले के बाद ‘एयर स्ट्राइक’ के बारे में कहा लेकिन तीसरे हमले के बारे में कुछ नहीं कहा।
सिंह ने भाजपा के शक्ति केंद्र पदाधिकारियों के सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं आप सब भाइयों और बहनों को बताना चाहूंगा कि पिछले पांच साल में हम तीन बार सीमा पार गए और हमारे लोगों ने सफलतापूर्वक हवाई हमले किए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दो के बारे में मैं आपको बताउंगा लेकिन तीसरे के बारे में नहीं बताउंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक बार आपने देखा, पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने कायराना हमले में रात में सो रहे हमारे 17 सैनिकों की हत्या कर दी।’’

इसके बाद हमारे सैनिकों ने फैसला कर लिया। बाद में जो हुआ, आप उससे भली भांति वाकिफ हैं, मुझे बताने की जरूरत नहीं। आप देख रहे हैं।
पहला अटैक हुआ। दूसरा पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक हुआ।
सिंह ने कहा तीसरे के बारे में मैं आपको नहीं बताउंगा।
सिंह ने कहा कि अब यह कमजोर भारत नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मतभेदों को दूर रखकर हमें एक साथ खड़े होना है। भारत ने एक बार फिर ऐसा कर दिखाया है।’’

भाषा
मंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment