उत्तर प्रदेश में वायु सेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Last Updated 28 Jan 2019 01:46:23 PM IST

वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निकट दुघर्टनाग्रस्त हो गया हालांकि सौभाज्ञ से पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा।


वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार इस जगुआर विमान ने सुबह गोरखपुर से नियमित मिशन पर उड़ान भरी थी। विमान खराबी के कारण कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने कहा कि सौभाज्ञ से इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया है और उसने समय रहते पैराशूट की मदद से छलांग लगा दी। 

प्रवक्ता ने कहा कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है और इनकी जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिये गये हैं।

सूत्रों के अनुसार दुर्घटना गोरखपुर में कुशीनगर के निकट हुई।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment