ISRO ने लॉन्च किया सैटलाइट कलामसैट और माइक्रौसैट-आर
Last Updated 25 Jan 2019 10:25:16 AM IST
इसरो के पीएसएलवी-सी44 रॉकेट ने गुरुवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से भारतीय सेना का उपग्रह माइक्रोसैट-आर और छात्रों का उपग्रह कलामसैट लेकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी।
ISRO ने लॉन्च किया सैटलाइट कलाम-सैट, माइक्रौसैट-आर |
इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी44 ने सेना के उपग्रह माइक्रोसैट-आर को सफलतापूवर्क उसकी कक्षा में स्थापित किया।
इसरो के 2019 के पहले मिशन में 28 घंटे की उल्टी गिनती के बाद रात 11 बजकर 37 मिनट पर पीएसएलवी-सी44 ने उड़ान भरी।
यह पीएसएलवी की 46वीं उड़ान है।
इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी44 740 किलोग्राम वजनी माइक्रोसैट आर को प्रक्षेपण के करीब 14 मिनट बाद 274 किलोमीटर ध्रुवीय सूर्य तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित कर दिया।
इसके बाद यह 10 सेंटीमीटर के आकार और 1.2 किलोग्राम वजन वाले कलामसैट को और ऊपरी कक्षा में स्थापित करेगा।
| Tweet |