पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में की गोलीबारी, तीन जवान घायल
Last Updated 19 Feb 2018 03:02:43 AM IST
पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे घुसपैठियों की मदद करने के लिये अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गये.
पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी (file photo) |
रक्षा सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के सतर्क जवानों ने शाम पांच बजकर 15 मिनट पर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुयी.
सूत्रों के अनुसार सेना ने नियंत्रण रेखा के आस-पास तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
सूत्रों ने कहा कि सेना नियंत्रण रेखा के पास कड़ी नजर रखे हुये है और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिये तैयार है.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की लगातार मदद करती रहती है.
| Tweet |