शहरों में सब्जियों की सरकारी खेती
केन्द्र सरकार जिल्दी ही देश के 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में सब्जियों की खेती करेगी.
|
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने शनिवार को कहा कि देश के 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में सस्ती कीमतों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सब्जी उद्यान बनाए जाएंगे.
भारतीय दाल शोध संस्थान में एक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए शनिवार को पवार ने कहा, "उद्यान स्थापित करने के लिए हम जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे और विभिन्न राज्य सरकारों से सहयोग लेंगे.
उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ सब्जियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी बल्कि कीमतों में भी कमी आएगी.
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मध्यस्थों की भूमिका खत्म करना है, हम कीमतें नियंत्रित रहने के प्रति आश्वस्त हैं.
उन्होंने दावा किया कि सरकार को प्याज की कीमत 70 रुपये प्रति किलो से घटाकर छह रुपये प्रति किलो तक लाने में सफलता मिली है.
पवार ने कहा कि यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में प्याज की कीमतें अभी तक ज्यादा हैं. इसके लिए मायावती सरकार में इच्छाशक्ति का अभाव जिम्मेदार है.
Tweet |