Papaya Seeds Benefits : पपीते के बीज हैं बहुत गुणकारी, दिल, पेट और हड्डियों को रखते हैं हेल्दी

Last Updated 23 May 2024 01:06:25 PM IST

Papaya Seeds Benefits: पपीता स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक है ये तो सभी जानते हैं लेकिन इसके बीज खाने के कितने स्वास्थ्य लाभ हैं ये कम ही लोग जानते हैं।


Papaya Seeds Benefits

पपीते के बीज में फेनोलिक और फ्लैवोनॉइड यौगिकों के साथ-साथ प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस पाया जाता है। पपीते के बीज में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीपैरासिटिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके सेवन से कई खतरनाक बीमारियों का खात्मा होता है। आज हम आपको पपीते के बीज के गुणों के बारे में बताएँगे।
तो चलिए जानते हैं....

पपीते के बीज के फायदे - Papaya seeds benefits in hindi - Papita ke beej ke fayde in hindi

पेट के कीड़े खत्म करे

पेट के कीड़े काफी तकलीफ देते हैं। जिन लोगों के पेट में कीड़े हैं उनके लिए पीटा रामबाण है। पपीते के बीज में प्रोटीओलेयटिक एंजाइम्स होते हैं जो पेट में मौजूद कीड़ो को खत्म करते हैं। सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ पपीते के बीज का चूर्ण खाने से पेट के कीड़े तीन चार दिन के भीतर मर जाते हैं।

कैंसर से सुरक्षा

पपीते के बीज में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स कैंसर से बचाव में सहायक भूमिका निभाते हैं। पपीते के बीज में कैंसर से लड़ने की गजब की क्षमता होती है। हफ्ते में कम से कम तीन दिन पपीते के बीज के सेवन करने से शरीर अदभुत रूप से कैंसर के विरुद्ध लड़ता है। पपीते के बीज का चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से प्रॉस्टेट कैंसर, गले का कैंसर, पेट, स्तन कैंसर को ख़त्म करने में मदद मिलती है।

सूजन करे कम

पपीते के बीज में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कि शरीर में आई किसी भी तरह की सूजन को कम करने में बड़े सहायक होते हैं। जोड़ों के दर्द, गठिया और अस्थमा जैसी बिमारियों में पपीते के बीज का चूर्ण अति उत्तम है। विषैले तत्वों को निकाले बाहर पपीते में मौजूद प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम बेहद अहम तत्व है जो कि लिवर के सिरोसिस को मैनेज करने के लिए लाभकारी माना जाता है। पपीते के बीज का चूर्ण और नीम्बू का रस मिलाकर गर्म पानी के साथ लेने से लिवर और गुर्दे की सारी गंदगी बाहर निकल जाती है।

पेट को रखे तंदरुस्त

कई वैज्ञानिक शोधों से पता चला है कि पपीते के बीज खाने से पेट का इन्फेक्शन कम होता है और पेट में आयी किसी भी तरह की सूजन कम होती है। यह पेट के अल्सर को ख़त्म करने का काम करते हैं। बस एक बात ध्यान रखें कि ज्यादा बीजों का सेवन ना करें नहीं तो दस्त लग सकते हैं।

किडनी स्टोन में कारगर

जिन लोगों को पथरी या किडनी स्टोन की समस्या है उनके लिए पपीता और पपीते का बीज रामबाण है। पपीते के बीज के नियमित सेवन से किडनी स्टोन की समस्या से छुटकारा मिलता है।

इम्यूनिटी बढ़ाये

नियमित रूप से गुनगुने पानी के साथ सुबह खाली पेट पपीते के बीज का चूर्ण लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी हो जाती है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स वायरल बीमारियों से शरीर की रक्षा करते हैं जिससे कोई भी वायरस शरीर पर आसानी से अटैक नहीं कर पाता और शरीर मौसमी बीमारियों से बचा रहता है।

बुखार में फायदेमंद

बुखार आने पर पपीते का बीज बड़ा गुणकारी है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल तत्व बुखार कम करने में सहायक होते हैं और शरीर को इन्फेक्शन से बचाते हैं।

दाद खाज करे दूर

यदि आपको किसी अंग पर दाद हो गया है तो पपीते के बीज को पीसकर दाद वाली जगह पर लगा लें और कुछ घंटों के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। जल्द आराम मिलेगा।

गर्भवती महिलायें भूलकर भी ना करें सेवन

पपीते के बीज यूँ तो गुणों से भरपूर हैं लेकिन गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन करने से बचना चाहिए। प्रेग्नेंट महिलाएं यदि पपीते के बीज का सेवन करती हैं तो गर्भपात का खतरा रहता है। इसलिए गलती से भी ऐसा ना करें।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment