Mahatma Gandhi Death Anniversary : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पढ़ें उनके कुछ अनमोल विचार

Last Updated 30 Jan 2024 01:37:28 PM IST

hatma Gandhi Death Anniversary 2024: आज 30 जनवरी 2024 को महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि है। बापू की हत्या 30 जनवरी 1948 को हुई थी। उस दौर में बापू दुनिया के प्रतिभाशाली नेताओं में एक थे। इस दिन हर कोई बापू को याद करते हुए उन्हें नमन करता है।


Mahatma Gandhi Death Anniversary

हर साल 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि होती है जिसे शहीद दिवस के नाम से जाना जाता है। इस दिन हर कोई बापू को याद करता है और उन्हें श्रद्धांजलि देता है। बापू ने अंग्रेजों के खिलाफ सत्य और अहिंसा को हथियार बनाकर देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पढ़ें उनके कुछ अनमोल विचारों को।  

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2024 - Mahatma Gandhi Quotes

व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है, वह जो सोचता है, वह बन जाता है। ( महात्मा गांधी )

कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है। क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है। ( महात्मा गांधी )  

ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है।  यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है। ( महात्मा गांधी )  

गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में। ( महात्मा गांधी )  

आप जो करते हैं वह नगण्य होगा, लेकिन आपके लिए वह करना बहुत अहम है। ( महात्मा गांधी )

हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा। ( महात्मा गांधी )
    
किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं। ( महात्मा गांधी )

कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है। यह तो बहादुर की निशानी है। ( महात्मा गांधी )
 
बापू ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी। ( महात्मा गांधी ) 

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment