Carrot Benefits: सेहत के लिए वरदान है गाजर, आंखों की रोशनी बढ़ाने से लेकर खून की कमी तक दूर करे

Last Updated 21 Dec 2023 11:54:16 AM IST

गाजर सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी है। इसमें पोटेशियम, कैरोटिनॉइड, विटामिन ए और विटामिन ई जैसे पोषक तत्‍व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं


Carrot Benefits

Carrot Benefits In Hindi :  गाजर सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी है। इसमें पोटेशियम, कैरोटिनॉइड, विटामिन ए और विटामिन ई जैसे पोषक तत्‍व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि गाजर खाने से दिल सेहतमंद रहता है और ये आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी कारगर है। तो चलिए आपको बताते हैं गाजर खाने के बेमिसाल फायदे।  

ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल करे  
गाजर का सेवन करने से आप अपने बढ़ते ब्‍लड प्रेशर को काफी हद तक कंट्रोल में रख सकते हैं। इसमें पोटेशियम मौजूद होता है जो ब्‍लड प्रेशर को घटने या बढ़ने नहीं देता और बीपी नियंत्रित रहता है। गाजर को आप कई तरीकों से खा सकते हैं जैसे सलाद, जूस, हलवा आदि।

गैस, पीलिया में फायदेमंद  
गाजर खाने से कई रोग काफी हद तक ठीक हो जाते हैं। गाजर गैस और पीलिया का रामबाण इलाज माना जाता है। इसके रोज़ाना सेवन से पेट में गैस की शिकायत नहीं होती और पेट साफ रहता है। जिन लोगों को पीलिया की शिकायत होती है उन्हें भी गाजर का सेवन करना चाहिए। पीलिया में गाजर काफी कारगर मानी जाती है।  

खून की कमी दूर करे  
गाजर खाने से शरीर में आयरन की कमी दूर हो सकती है। इसमें भारी मात्रा में आयरन और विटामिन ई पाया जाता है जो नया खून बनाने में काफी मद्दगार होता है। एनीमिया के मरीजों को ज़्यादातर गाजर का सेवन करने की सलाह दी जाती है। पीरियड्स के दौरान भी महिलाओं को गाजर के सेवन की सलाह दी जाती है।  

आंखों की रोशनी बढ़ाए  
गाजर में भारी मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गाजर में बीटा कैरोटीन मौजूद होता है जो मोतियाबिंद से छुटकारा दिलाने में कारगर है। इसके साथ ही जिन लोगों की नजर कमजोर होती है उन्‍हें प्रतिदिन गाजर का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

कैंसर से बचाव करे  
कई शोधों में ये पाया गया है कि गाजर कैंसर के खतरे को कुछ हद तक कम करने में मद्द कर सकती है। गाजर फालकैरिनोल और पॉली-एसिटिलीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो एंटी कैंसर गुण प्रदर्शित कर सकते हैं। गाजर कैंसर कोशिकाओं को विकसित होने से कई हद तक रोक सकती है, लेकिन कैंसर के मरीजों को गाजर का सेवन डॉक्टर की सलाह लेकर ही करना चाहिए।

लिवर के लिए फायदेमंद
गाजर लिवर के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है। इसमें विटामिन ए अधिक मात्रा में पाया जाता है जो विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने में एक अहम भूमिका निभाता है। इसके साथ ही लिवर में पित्त और जमे हुए वसा को कम करने में भी यह सहायक है।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment