Happy New Year 2021: इन प्यार भरे मैसेज से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें नए साल की बधाई

Last Updated 31 Dec 2020 01:29:44 PM IST

नए साल (New Year 2021) का आगाज होने वाला है। कोरोना महामारी के बीच आज पूरी दुनिया में अलविदा 2020 और वेलकम 2021 का जश्न मनाएंगे।


नया साल आने में और पुराना साल जाने में कुछ ही घंटे बचे है।  साल 2020 बहुत सारे लोगो के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है इस साल दुनिया की सबसे बड़ी महामारी कोरोना वायरस का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से दुनिया के करोड़ो लोगो की जान चली गयी और बहुत सारी समस्याओं से जूझना पड़ा। जिसकी वजह से सभी को अब इस नये साल से बहुत सारी उम्मीदें है की आने वाला साल सब अच्छा कर दे। सभी नई उम्मीद और सकारात्मकता के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है।

इसी के साथ 2020, कुछ यादें आपको दे जाएगा। जब आप फुरसत के क्षणों में होंगे तब उससे रूबरू हो सकते हैं। कुछ सबक होंगे जिन्हें आप अपने इस महत्वपूर्ण जीवन में उतार सकते हैं। कुछ दुखद क्षण होंगे, जिन्हें भुलाना तो चाहते होंगे पर भुला नही पाएंगे। आपकी नम आखें पूरी कहानी कह देगी।

नया साल 2020आपके लिए भाग्यशाली और मंगलमय हो। क्योंकि शुक्रवार से नया दिन होगा। नया साल होगा। नई सुबह होगी। नई मंजिलें होंगी। नई परेशानियां होंगी। नया संघर्ष होगा।

इस खास मौके पर रोमांटिक हैप्पी न्यू ईयर लव शायरी अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।

नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
खुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो,
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पूरे हों,
दुआएं दिल से तुम्हें, यह साल मुबारक हो.
हैप्पी न्यू ईयर

Keep the smile, leave the tears.
Think of Joy and forget your fears.
Here I am wishing you a very happy new year.

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आए खुशियां और दूर जाए गम,
चारों तरफ नव वर्ष की खुशियां हैं छाई,
नव वर्ष 2021 की बहुत-बहुत बधाई.
हैप्पी न्यू ईयर

New is the year, new are the hopes and aspirations,
New is the resolution, new are the spirits
Forever my warm wishes are for u.
Have a promising and fulfilling new year.



गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल,
जो कि तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है.
हैप्पी न्यू ईयर

A Happy New Year! Grant that I
May bring no tear to any eye
When this New Year in time shall end
Let it be said I’ve played the friend
Have lived and loved and labored here
And made of it a happy new year 2021.

बीत गया जो साल, भूल जाए;
बीत गया जो साल, भूल जाए;
इस नए साल को गले लगाये!
करते है दुआ हम रब से सर झुका के;
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!


Even
If we have..
Less talks
Less hellos
Less stories
Less greetings
But always
Remember that

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

My prayers
Will
Never b
Less…
for You….
Wishes you a Bright, Happy and Prosperous New Year 2021 with God Bless!
A Brighter, Better New Year

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर;
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर!
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर;
पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम!
नया साल आया है चलो...धूम मचाले, धूम मचाले धूम!

There have been many time in 2020
when I may disturbed you
troubled u
irritated u
bugged u.
today I just wanna tell you.
I plan to continue it in 2021.

जिन सपनों ने 2020 में आप को सोने नही दिया,
उन सपनों को 2021 में पूरा करने की ठान लें;
और पूरे आत्मविश्वास और लगन से मेहनत करें,
ताकि सफलता आपके कदम चूमे।
आपका नया साल मंगलमय हो

Receive my simple gift of Love
Wrapped with Sincerity
Tied with care and
Sealed with blessings
2 Keep you happy and safe all the life long.
Happy New Year

बीत गया जो साल भूल जायें;
इस नए साल को गले लगायें;
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के;
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!

Its Time To Welcome The Fresh
New Year With Fresh Hope,
Fresh Expectations, Forget The Past Just
Think About Ahead. Happy New Year


With all the Rose’s Perfume
& with all the lights in the world
& with all the children Smiles…
I Wish U that your all dreams comes True..
*HAPPY NEW YEAR 2021


ज़िंदगी का फलसफा भी कितना अजीब है;
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं।
नया साल मुबारक़!


Before the golden sun sets,
old calender is destroyed,
And mobile networks get jammed,
I wish in new year every moment is enjoyed

May Every Moment Of Coming
New Year Brings Happiness And
Prosperity In Life, Enjoy The Every
Moment Of Life. Happy New Year 2020


 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment