US Presidential Election 2024 Voting: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए करोड़ों मतदाताओं ने किया समय पूर्व मतदान
US Presidential Election 2024 Voting: अमेरिका में इस बार राष्ट्रपति चुनाव में न्यूयॉर्क का 42 ब्रॉडवे अहम गंतव्य है। यहां अमेरिकी निर्वाचन बोर्ड का दफ्तर का स्थित है।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (File photo) |
निर्वाचन बोर्ड के कार्यकारी निदेशक माइकल रेयान और उनके डिप्टी विंसेंट इग्निजियो न्यूयॉर्क में मतदान तिथि से पहले पड़े वोटों की संख्या को लेकर खासे उत्साहित हैं।
समय पूर्व वोटिंग व्यवस्था के तहत न्यूयॉर्क में पहले दिन करीब 1,40,000 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
निर्वाचन बोर्ड के कार्यकारी निदेशक रेयान ने कहा, हम अपनी पीठ नहीं थपथपाना चाहते, लेकिन हम इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।
न्यूयॉर्क ने समय पूर्व वोटिंग के मामले में पहले ही रिकॉर्ड कायम कर लिया है और मतदान अभी भी जारी है।
अमेरिका के विभिन्न प्रांतों में करोड़ों मतदाताओं ने मतदान तिथि (पांच नवंबर) से पहले ही अपने वोट डाल दिए हैं।
फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब ट्रैकर’ के आंकड़ों के मुताबिक, 6.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।
| Tweet |