‘कोल्डप्ले’, दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकटों की बिक्री घोटाले में ED ने मारे 13 जगह छापे, मामला दर्ज
ईडी ने ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ और गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट’ (संगीत समारोहों) के टिकटों की ‘काला बाजारी’ संबंधी धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद कथित अनियमितताओं का पता लगाया है। निदेशालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
‘कोल्डप्ले’, दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकटों की बिक्री में घोटाला : ईडी ने किया मामला दर्ज, मारे छापे |
संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को पांच राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), राजस्थान (जयपुर), कर्नाटक (बेंगलुरू) और पंजाब (चंडीगढ़) में 13 स्थानों पर छापे मारे।
‘दिल-लुमिनाटी’ कॉन्सर्ट राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में 26-27 अक्टूबर को सप्ताहांत में आयोजित किया जाना है, जबकि ‘कोल्डप्ले’ का कॉन्सर्ट ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स र्वल्ड टूर’ जनवरी 2025 में नवी मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
| Tweet |