सिंध में बनेगा करतारपुर जैसा कॉरिडोर, पाकिस्तानी मंत्री ने रखा प्रस्ताव

Last Updated 07 Jun 2024 09:53:50 AM IST

पाकिस्तान के एक प्रांतीय मंत्री ने भारत की सीमा से लगे सिंध प्रांत के इलाकों में करतारपुर जैसा धार्मिक गलियारा खोलने का विचार प्रस्तावित किया है, ताकि हिंदू एवं जैन धर्म के लोग पाकिस्तान स्थित अपने ऐतिहासिक धार्मिक स्थल आ सकें।


सिंध के पर्यटन मंत्री जुल्फिकार अली शाह ने बुधवार को सिंध प्रांत में पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी एक कार्यक्रम को दुबई में संबोधित करते हुए यह प्रस्ताव रखा। पाकिस्तान की अधिकतर हिंदू आबादी सिंध प्रांत में रहती है।

शाह ने कहा कि यह गलियारा उमरकोट और नगरपारकर में बनाया जा सकता है।

उमरकोट में श्री शिव मंदिर है, जिसे सिंध के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक माना जाता है। कुछ लोगों का मानना ​​है कि इसका निर्माण 2,000 साल से भी पहले हुआ था। नगरपारकर में भी कई परित्यक्त जैन मंदिर हैं। नगरपारकर में बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं।

सिंध सरकार के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई’ को पुष्टि की कि पर्यटन मंत्री शाह ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ इस संभावना पर चर्चा की है लेकिन इस मामले में अभी कुछ भी तय नहीं है और यह संघीय सरकार का मामला है।

धार्मिक पर्यटकों की सुविधा के लिए शाह ने भारत से सख्खर या लरकाना के लिए साप्ताहिक उड़ान शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।

भाषा
कराची/दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment