Pakistan election rigging : धांधली के आरोपों के बीच ECP ने कुछ बूथों पर पुनर्मतदान के दिए आदेश
Last Updated 11 Feb 2024 11:25:40 AM IST
Pakistan election rigging : आम चुनाव में धांधली के आरोपों के बीच पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कुछ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं।
पाकिस्तान चुनाव आयोग |
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 फरवरी को एनए-88, पीएस-18 के 26 मतदान केंद्रों और पीके-90 के 25 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा।
ईसीपी ने कहा कि भीड़ द्वारा रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में कथित तौर पर मतदान सामग्री में आग लगाने, अज्ञात लोगों द्वारा मतदान सामग्री जब्त करने और आतंकवादियों द्वारा मतदान सामग्री को नुकसान पहुंचाने के बाद उपरोक्त स्टेशनों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है।
चुनाव निगरानी संस्था ने एनए-242 (कराची केमारी-I) के एक मतदान केंद्र पर कथित बर्बरता के संबंध में जिला क्षेत्रीय अधिकारी से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट भी मांगी है।
| Tweet |