Israel-Gaza War: IDF का दावा, गाजा के एक स्कूल में मिले भारी मात्रा में हथियार

Last Updated 19 Nov 2023 07:44:47 AM IST

Israel-Gaza War: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने शनिवार को गाजा के एक स्कूल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिलने का दावा किया है।


IDF का दावा, गाजा के एक स्कूल में मिले भारी मात्रा में हथियार

आईडीएफ ने कहा कि उसकी विशिष्ट डोवदेवन इकाई ने एक हाई स्कूल में छापेमारी की। उसमें हथियारों और गोला-बारूद के साथ सैन्य उपकरण भी पाए।

आईडीएफ ने कहा कि उसने स्कूल में छापेमारी के दौरान हमास के कई सदस्यों को भी ढेर कर दिया।

इज़रायली सेना का कहना है कि हमास अपने सैन्य आदेशों की आड़ में अस्पतालों और स्कूलों का इस्तेमाल कर रहा है एवं नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

आईडीएफ ने छापेमारी के दौरान गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के परिसर से कथित हथियार बरामद करने का भी दावा किया है। अल-शिफा अस्पताल प्रबंधन और गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल के हमास के लिए कमांड सेंटर होने के आरोपों से इनकार किया है।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment