Israel-Gaza War: वेस्ट बैंक में संघर्ष में 4 फिलिस्तीनियों की मौत

Last Updated 01 Nov 2023 06:53:04 AM IST

वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इस्रइली सेना द्वारा चलाए जा रहे एक बड़े सैन्य अभियान के अंतर्गत की गई गोलीबारी में चार फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। यह जानकारी फिलिस्तीनी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने सोमवार को दी।


राफा (गाजा पट्टी) में मंगलवार को इस्रइली हमले में ध्वस्त हुई इमारत के मलबे में जीवित लोगों को तलाशते लोग।

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जेनिन शरणार्थी शिविर पर हमला करने वाली इस्रइली सेना के साथ संघर्ष के दौरान चार युवकों की गोली लगने से मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।

स्थानीय फिलिस्तीनी और सुरक्षा सूत्रों ने शिन्हुआ से कहा कि झड़पों में शरणार्थी शिविर की अवसंरचना को नुकसान पहुंचा। सूत्रों के अनुसार, शिविर में फिलिस्तीनी आतंकवादियों और इस्रइली बलों के बीच गोलीबारी हुई और विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं। इस्रइली मीडिया ने कहा कि मारे गए लोगों में 27 वर्षीय वियाम इयाद हानून भी था, जो इस्लामिक जिहाद शाखा जेनिन ब्रिगेड का संस्थापक था।

हमास के बुनियादी ढांचे पर हमला

Israel-Gaza War: इस्रइली बलों ने मंगलवार को उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादियों और बुनियादी ढांचे पर जमीनी हमला किया। इस्रइली सेना लगातार हवाई हमले भी कर रही है।

सेना का कहना है कि तीन सप्ताह पहले शुरू हुए युद्ध के बाद से उत्तरी गाजा से करीब 8,00,000 लोग पलायन कर चुके हैं। इस्रइली सेना, इसके टैंक और बख्तरबंद वाहन सोमवार को गाजा के अंदरूनी इलाकों तक पहुंच गये। सेना ने कहा कि उसने मंगलवार को इलियट शहर के पास इस्रइली हवाई क्षेत्र के बाहर एक ड्रोन को नष्ट कर दिया।

वहीं, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सेना ने एक दशक पहले निर्वासित हुए हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी सालेह अल-अरौरी के आवास को ध्वस्त कर दिया। इस्रइली सैन्य प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिक्स ने कहा कि गाजा में जमीनी अभियान उत्तर की ओर केंद्रित है, जिसमें गाजा शहर भी शामिल है। सेना ने इसे ‘हमास का केंद्र’ करार दिया। प्रवक्ता ने कहा, हम गाजा के अन्य हिस्सों में भी हमले जारी रखे हुए हैं।

आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला

Israel-Gaza War: इस्रइली रक्षा बल (आईडीएफ) के लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। आईडीएफ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी हथियारों को नष्ट कर दिया है।

इस्रइली सेना ने महिला सैनिक को मुक्त कराया

Israel-Gaza War: इस्रइली सेना, इसके टैंक और बख्तरबंद वाहन सोमवार को गाजा के अंदरूनी इलाकों तक पहुंच गये और उन्होंने हमास के उग्रवादियों द्वारा बंदी बनाई गई एक महिला सैनिक को मुक्त करा लिया।

इस्रइली बलों के हवाई हमलों के जरिये उन अस्पतालों के आसपास के क्षेत्र को भी निशाना बनाया गया, जहां हजारों फिलिस्तीनी घायल शरण लिये हुये हैं।

इस्रइली सेना ने बताया कि सात अक्टूबर को हमास के उग्रवादियों द्वारा घुसपैठ के दौरान बंदी बनाई गई एक महिला सैनिक को गाजा में मुक्त करा लिया गया। दो सप्ताह से अधिक समय से चल रहे इस संघर्ष के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है। सेना ने एक बयान में कहा कि सैनिक ओरी मेगिडिश की चिकित्सीय जांच की गई, जिसमें वह स्वस्थ पाई गई हैं । उन्होंने अपने परिवार से भी मुलाकात की।

वार्ता/एपी
रामल्ला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment