Azerbaijan Armenia War : अजरबैजान व आर्मीनिया के बीच संघर्ष विराम
आर्मेनिया से आई खबरों के मुताबिक अलगाववादी इलाके नागोनरे-काराबाख में गत दो दिन से जारी लड़ाई को रोकने के लिए अजरबैजान के साथ बुधवार को संघर्ष विराम हो गया है।
अजरबैजान व आर्मीनिया के बीच संघर्ष विराम |
खबरों के मुताबिक अजरबैजान के अलगाववादी क्षेत्र के अधिकारियों ने समझौते की घोषणा की और यह स्थानीय समय अपराह्न एक बजे से लागू हो गया।
खबरों के अनुसार यह समझौता इलाके में मौजूद रूसी शांतिरक्षकों के जरिये हुई वार्ता से मुकाम तक पहुंचा। इसमें बताया गया कि समझौते के तहम आर्मीनिया अपनी सैन्य इकाई और उपकरण नागोनरे -काराबाख इलाके से वापस लाएगा और स्थानीय रक्षाबलों का निरस्त्रीकरण किया जाएगा।
इस बारे में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। यह घटनाक्रम अजरबैजान की सेना द्वारा इलाके के आर्मीनियाई ठिकाने पर बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई करने और बुधवार तड़के नागोनरे-काराबाख के अलग-अलग इलाकों में धमाकों के बाद सामने आया।
इस लड़ाई में कई लोग मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। अजरबैजान ने तोपों से किए गए हमलों को ‘आतंकवाद रोधी कार्रवाई’ करार दिया।
यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक नागोनरे-काराबाख की अलगावादी सरकार स्वयं को भंग नहीं कर देती और ‘इलाके में मौजूद आर्मीनियाई सैन्य टुकड़ी’ आत्मसमर्पण नहीं कर देती।
| Tweet |