निज्जर हत्या मामला : कनाडा के आरोप पर अमेरिका ने जताई चिंता

Last Updated 20 Sep 2023 11:19:43 AM IST

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने खालिस्तानी टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारत का हाथ बताया। उनके इस बयान पर अमेरिका ने चिंता जताई है।


व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन

व्हाइट हाउस (White House) राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन (Adrienne Watson) ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में चिंतित हैं। हम अपने कनाडाई साझेदारों के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि कनाडा की जांच आगे बढ़े और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।

आरोपों के बाद कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि ट्रूडो ने कथित तौर पर इस मामले को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ भी उठाया था।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment