कनाडा के बेतुके आरोप पर Brittain बोला : कनाडा के साथ भारत के कूटनीतिक मतभेद का व्यापार वार्ता पर नहीं पड़ेगा असर

Last Updated 20 Sep 2023 07:00:29 AM IST

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में आई खटास के बीच ब्रिटेन ने मंगलवार को कहा कि इस घटनाक्रम का भारत के साथ उसकी चल रही व्यापार संधि वार्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक एवं पीएम मोदी (फाइल फोटो)

खबरों के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर यूके की बातचीत जारी रहेगी।

प्रवक्ता कनाडा के इन आरोपों पर सवालों का जवाब दे रहे थे कि निज्जर की हत्या में क्‍या भारत की भूमिका थी, जिसकी जून में ब्रिटिश कोलंबिया में हत्या कर दी गई थी।

भारत ने इस आरोप को बेतुका और पूर्वाग्रह से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुनक ने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी और एफटीए वार्ता पर चर्चा की थी।

प्रवक्ता ने कहा, "व्यापार वार्ता पर काम पहले की तरह जारी रहेगा। कनाडाई अधिकारी अब अपना काम करेंगे और मैं उन्हें टालने नहीं जा रहा हूं। जब हमें उन देशों के बारे में चिंता होगी, जिनके साथ हम व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, तो हम उन्हें सीधे सरकार सामने उठाएंगे। लेकिन भारत के साथ मौजूदा बातचीत एक व्यापार समझौते के बारे में चल रही है, और हम इन्हें अन्य मुद्दों के साथ मिलाना नहीं चाहते।''

भारत और ब्रिटेन दोनों ने हाल ही में एफटीए पर 12वें दौर की वार्ता की। जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपनी बातचीत के दौरान मोदी और सुनक ने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों के साथ-साथ नवाचार और विज्ञान पर भी चर्चा की थी।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment