Ukraine के साथ शांति वार्ता की कोई स्थिति नहीं : रूस

Last Updated 12 Jun 2023 01:06:00 PM IST

रूस (Russia) ने कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) के साथ शांति वार्ता की कोई राह बनती नहीं दिख रही है और न ही बातचीत के लिए कोई आधार ही दिख रहा है।


क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव (फाइल फोटो)

क्रेमलिन (Cremlin)के प्रवक्ता दमिजी पेस्कोव (Dmitri Peskov) ने रविवार को यह बात कही। पेसकोव ने रोसिया 1 चैनल पर एक साप्ताहिक शो में कहा, तथ्य यह है कि अब समझौतों के लिए कोई आधार नहीं है।

इसके अलावा, अब कम से कम किसी तरह का संवाद बनाने के लिए कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि मॉस्को का मानना है कि कीव की ओर से बातचीत के लिए खुलेपन की कमी के तीन कारण है जिनमें उसकी अनिच्छा, तैयारी नहीं, और इसके पश्चिमी प्रायोजकों द्वारा अनुमति नहीं दी जाना शामिल है।

20 नाटो देश यूक्रेन को शामिल करने के लिए राजी

दुनिया के सबसे बड़े सैन्य संगठन नाटो (NATO) में यूक्रेन (Ukraine) के शामिल होने को लेकर सदस्य देशों में चल रही पसोपेश की स्थिति के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दावा किया गया है कि इस संगठन के 20 देश नाटो में यूक्रेन को शामिल किये जाने को लेकर सहमत हो गये हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति  कार्यालय के उपप्रमुख इहोर झोवका (Ihor Zhovkva) ने यह दावा किया है।

झोवका ने शनिवार को दिये एक बयान में कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की (Vladimir Zelensky) ने कीव (Kiev) में कनाड़ा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू (Justin Trudo) से मुलाकात की और इस दौरान दोनों पक्षों ने संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये।
 

वार्ता
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment