फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत की परिस्थितियों की जानकारी नहीं: तालिबान

Last Updated 17 Jul 2021 01:52:49 PM IST

तालिबान ने कहा कि उसे स्पिन बोल्डक जिले में रॉयटर्स के फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत की परिस्थितियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।


फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी (फाइल फोटो)

शुक्रवार को स्थानीय गवर्नर के कार्यालय ने मीडिया को स्पिन बोल्डक में पत्रकार सिद्दीकी की मौत के बारे में बताया था। स्पिन बोल्डक में इस सप्ताह के शुरुआत से सरकारी सुरक्षा बल और तालिबान के बीच भीषण लड़ाई चल रही है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक न्यूज चैनल  को बताया, ‘‘हमें नहीं पता कि किसकी गोलीबारी में पत्रकार मारा गया। हम यह भी नहीं जानते कि उनकी मौत कैसे हुई है।’’

उन्होंने कहा कि युद्ध क्षेत्र में आने वाले पत्रकारों को तालिबान को वहां आने के बारे में सूचित करना चाहिए तभी वह उनकी सुरक्षा कर सकेगा।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर खेद है। पत्रकार हमें सूचित किए बिना युद्ध क्षेत्र में आ रहे हैं।’’

गौरतलब है कि पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मारे गए। अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुनदाजे ने इसको लेकर जानकारी दी।

समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने वाले पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मारे गए। घटना के वक्त वह अफगान बलों और तालिबान के आतंकवादियों के बीच कंधार में हो रही भीषण लड़ाई की कवरेज कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि उन पर 13 जुलाई को भी हमला हुआ था जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे।

वार्ता/स्पूतनिक
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment