द.अफ्रीका : कोरोना से हालात बिगड़े

Last Updated 29 Dec 2020 02:21:14 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण अस्पतालों में बिस्तरों एवं ऑक्सीजन की कमी होने के मद्देनजर मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों की क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां रद्द करके उनकी बैठक बुला सकते हैं, ताकि वैिक महामारी से निपटने के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके।


द.अफ्रीका : कोरोना से हालात बिगड़े

साप्ताहिक ‘संडे टाइम्स’ ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से कहा, ‘मैं पूरे भरोसे से बता सकता हूं कि (रामाफोसा की बुलाई) बैठक मंगलवार को होगी, जिसमें इस बात पर विचार-विमर्श किया जाएगा कि तेजी से बढ़ रहे इस संक्रमण को कैसे काबू में किया जा सकता है।’ देश में पिछले एक सप्ताह से संक्रमण के रोजाना 14,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में शनिवार शाम तक संक्रमण के कुल मामले 9,95,000 थे।

अब तक कुल 26,521 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली एमखिजे ने संक्रमण की दूसरी लहर को पहली लहर से भी अधिक खतरनाक बताया। पर्यटन मंत्री एमामोलोको कुबायी-एनगुबाने ने बताया कि लोगों ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। इसके कारण संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों एवं नसरें से सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है।

भाषा
जोहानिसबर्ग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment