दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 7.98 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7.98 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि इस बीमारी से 17.4 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
(फाइल फोटो) |
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामलों की संख्या 79,802,494 हो चुकी है और 1,749,995 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा 18,756,230 मामलों और 330,244 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
वहीं, 10,146,845 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 147,092 तक पहुंच चुकी है।
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,448,560), रूस (2,963,290), फ्रांस (2,604,595), ब्रिटेन (2,227,947), तुर्की (2,118,255), इटली (2,028,354), स्पेन (1,854,951), जर्मनी (1,632,736), अर्जेंटीना (1,574,707), कोलंबिया (1,574,554), मेक्सिको (1,362,564), पोलैंड (1,249,079), ईरान (1,189,203), यूक्रेन (1,041,583) और पेरू (1,003,982) हैं।
कोरोना से 190,488 मौतों के साथ ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है।
वहीं, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश मेक्सिको (121,837), इटली (71,359),ब्रिटेन (70,302), फ्रांस (62,548), ईरान (54,440), रूस (52,985), स्पेन (49,824), अर्जेंटीना (42,422), कोलंबिया (41,690), पेरू (37,317), जर्मनी (29,389), पोलैंड (26,992), दक्षिण अफ्रीका (26,276) और इंडोनेशिया (20,847) हैं।
| Tweet |