कोरोना के खिलाफ आठ माह तक रहती है एंटीबॉडी
कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों में इस संक्रमण के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता संक्रमणमुक्त होने के कम से कम आठ महीने बाद तक रहती है।
कोरोना के खिलाफ आठ माह तक रहती है एंटीबॉडी |
यह दावा एक नए अध्ययन में किया गया है। यह अध्ययन इस उम्मीद को प्रबल करता है कि कोविड-19 रोधी टीके लंबे समय तक प्रभावी रहेंगे। पहले कई अध्ययनों में यह दावा किया गया था कि कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी संक्रमण के शुरुआती कुछ महीने बाद ही समाप्त हो जाते हैं, जिसके बाद यह चिंता उठने लगी थी कि लोगों में इसके खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता जल्द ही खत्म हो सकती है, लेकिन ‘साइंस इम्युनोलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित नए अनुसंधान ने इन चिंताओं को दूर कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की ‘मोनाश यूनिवर्सिटी’ के वैज्ञानिकों समेत विशेषज्ञों का कहना है कि रोग प्रतिरोधी प्रणाली में विशेष ‘मेमोरी बी’ कोशिकाएं वायरस के संक्रमण को ‘याद रखती’ हैं और यदि कोई व्यक्ति दूसरी बार वायरस के संपर्क में आता है, तो सुरक्षात्मक एंटीबॉडी के तेजी से पैदा होने से सुरक्षात्मक रोग प्रतिरोधी क्षमता काम करने लगती है।
नए स्ट्रेन पर शोध शुरू
अमेरिका में अल्बानी की वैड्सवर्थ लेबोरेटरी ने ब्रिटेन में खोजे गए कोरोना स्ट्रेन को लेकर शोध करना शुरू कर दिया है। इस लैब न्यूयार्क में पहचाने गए 3,700 से अधिक वायरस सिक्वेंसेस को देख चुकी है, लेकिन उसे अभी तक किसी भी नमूने में यह वैरिएंट नहीं मिला है।
| Tweet |