समलैंगिक अधिकारों के पैरोकार गौतम राघवन भी बाइडेन टीम में

Last Updated 23 Dec 2020 02:21:11 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन के राष्ट्रपति कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर बनाए गए गौतम राघवन अमेरिका में समलैंगिक अधिकारों के आंदोलन के एक प्रमुख सदस्य हैं।


गौतम राघवन (फाइल फोटो)

वे ओबामा-बाइडेन प्रशासन में एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के लिए सेवाएं दे चुके हैं।

वह दूसरे ऐसे भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें बाइडेन-हैरिस ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की सदस्य प्रमिला जयपाल के बाद अपने स्टाफ में प्रमुख नियुक्ति दी है।

इससे पहले पिछले हफ्ते ही बाइडेन ने जयपाल के पूर्व संचार सहयोगी वेदांत पटेल को सहायक प्रेस सचिव के रूप में नियुक्त किया था।

राघवन सार्वजनिक तौर पर समलैंगिक के तौर पर पहचाने जाते हैं। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने परिचय 'अप्पा, पति, समलैंगिक, अप्रवासी, प्राउड न्यूट्रलाइज्ड सिटीजन' के रूप में दिया है। बाइडेन की घोषणा में कहा गया है कि राघवन अपने 'पति और बेटी के साथ वाशिंगटन डी.सी.' में रहते हैं।

भारत में पैदा हुए राघवन ने कमला हैरिस के नाम को गलत तरीके से लिखे जाने पर चुटीले अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट में कहा, "मेरी परदादी का नाम कमला था। न कि कमला-माला-माला, मुझे नहीं पता, जो भी हो।"

उन्होंने आगे कहा था, "मेरा नाम गौतम है। इसका अर्थ है उज्‍ज्वल प्रकाश। यह उज्‍ज्वल प्रकाश बाइडेन-हैरिस प्रशासन का प्रतिनिधित्व करेगा। और यही कारण है कि मैं वोट करूंगा।"

मंगलवार को हुई नई भर्तियों को लेकर परिचय देते हुए बाइडेन ने अपनी टिप्पणी में राघवन द्वारा राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन के समय में समलैंगिक लोगों को सेना में सेवा करने की अनुमति देने की पहल के बारे में बताया। इस पहल को 'डोंट आस्क, डोन्ट टेल' के नाम से जाना जाता था।

 

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment