फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव

Last Updated 17 Dec 2020 04:57:02 PM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एलिसी पैलेस ने एक बयान में गुरुवार को इसकी पुष्टि की। इसके साथ ही वह विश्व के उन तमाम शीर्ष नेताओं की फेहरिश्त में शामिल हो गए हैं, जो इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (फाइल फोटो)

बयान में कहा गया कि 42 वर्षीय राष्ट्रपति में वायरस का पहला लक्षण पाया गया। जिसके बाद उनका एक पीसीआर टेस्ट कराया गया।

बयान के अनुसार, "जैसा कि मौजूदा स्वास्थ्य दिशानिर्देश सभी के लिए लागू हैं, राष्ट्रपति खुद सात दिनों के लिए आइसोलेट रहेंगे। वह अपना काम करना जारी रखेंगे और दूर रहकर सारी गतिविधि करेंगे।"

इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि वह कैसे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, लेकिन उनके कार्यालय ने कहा कि उन लोगों की पहचान की जा रही है, जो उनके करीबी संपर्क में थे।

फ्रांस में कोरोना वायरस के अब तक 2,465,126 मामले पाए गए हैं और इस महामारी से 59,472 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

आईएएनएस
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment