रोसेन होंगे अमेरिका के नए अटॉर्नी जनरल : ट्रंप

Last Updated 16 Dec 2020 02:05:09 AM IST

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान जारी कर बताया कि अमेरिकी अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र अगले दस दिनों के भीतर अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और उनकी जगह जेफ रोसेन पद संभालेंगे।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने सोमवार शाम को ट्वीट कर कहा, व्हाइट हाउस में अटॉर्नी जनरल बिल बर्र के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने पद पर रहते हुए बेहतरीन काम किया है। बिल क्रिसमस से ठीक पहले अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए रवाना होंगे।

वर्तमान अटॉर्नी जनरल बर्र ने हालांकि बताया कि वह 23 दिसम्बर को पद छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि न्याय विभाग राष्ट्रपति चुनाव 2020 के चुनावों और मतदाता धोखाधड़ी के आरोपों की समीक्षा करना भी जारी रखेगा।

इससे पहले दिसम्बर की शुरुआत में अमेरिकी मीडिया ने बताया था कि श्री बर्र ने स्वयं अपना पद छोड़ने का फैसला किया है और उनके इस फैसले पर ट्रम्प का कोई प्रभाव नहीं था।

स्पूतनिक
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment