चीन समेत कई राष्ट्रों के अपने समकक्षों से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर
अमेरिका के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन, ऑस्ट्रेलिया और यूक्रेन के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की और ऊर्जा, तकनीक एवं द्विपक्षीय संबंधों जैसे विभिन्न मामलों पर उनसे चर्चा की।
चीन समेत कई राष्ट्रों के अपने समकक्षों से मिले जयशंकर |
जयशंकर ने ट्वीट किया कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक ‘‘हमारे संबंधों की समीक्षा करने के लिए लाभकारी रही’’।
Met FM Wang Yi of China. Was helpful in stock-taking of our relationship. pic.twitter.com/oQunc25HRW
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 25, 2019
जयशंकर ने कहा कि उन्हें चेक गणराज्य के विदेश मंत्री टॉमस पेट्रिक के साथ ‘‘मिलकर खुशी’’ हुई और इस दौरान ‘‘चेक गणराज्य, वाइसग्राद समूह और यूरोपीय संघ के साथ भारत के सहयोग पर चर्चा’’ की गई। उन्होंने कहा कि जयशंकर की ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने के साथ ‘‘फलदायी बैठक’’ रही और दोनों पक्षों ने संबंधों में सुधार के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई।
जयशंकर ने अल्बेनिया के विदेश मंत्री जेंट काकाज के साथ बैठक में कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक समकालीन रूपरेखा तैयार करने का इच्छुक है।
Nice to meet FM of Albania @CakajGent. Look forward to creating a contemporary framework for our relationship. pic.twitter.com/KqvWP6wy4s
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 25, 2019
उन्होंने ट्वीट किया कि यूक्रेन के समकक्ष वादिम प्रायस्तैको के साथ ऊर्जा सुरक्षा, तकनीकी सहयोग और व्यापारिक संभावनाओं समेत विभिन्न विषयों पर अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘द्विपक्षीय सहयोग में उनकी सकारात्मक सोच की सराहना करता हूं।’’
A good exchange of views with Ukrainian FM @VPrystaiko. Subjects included energy security, technology collaboration and business possibilities. Appreciate his positive approach to bilateral cooperation. pic.twitter.com/dudOYFRV0H
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 25, 2019
उन्होंने इटली के विदेश मंत्री लुइजी दी माइओ के साथ बैठक को ‘‘ऊर्जावान बातचीत’’ बताते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने अत्यंत सकारात्मक दिशा में बढ रहे द्विपक्षीय संबंधों को और आगे ले जाने पर सहमति जताई।
जयशंकर ने बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर माकेई के साथ बैठक में आर्थिक सहयोग की संभावनाओं और पर्यटन पर चर्चा की।
| Tweet |