एंटिगा के PM ने मेहुल चोकसी को बताया धूर्त, कहा- भारतीय एजेंसियां करें पूछताछ
एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को भारत तब प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा, जब उसकी याचिकाओं का निपटारा हो जाएगा।
मेहुल चौकसी (फाइल फोटो) |
ब्राउन ने भारत के सरकारी प्रसारणकर्ता डीडी न्यूज से कहा, "हम कानून को मानने वाले एक देश हैं, और मामला न्यायपालिका के समक्ष है।"
एंटीगा के प्रधानमंत्री ने चोकसी को धूर्त करार देते हुए कहा, "उसने (चोकसी) कई याचिकाएं दाखिल कर रखी हैं और जबतक उसकी याचिकाएं निपट नहीं जातीं, हम कुछ नहीं कर सकते।"
उन्होंने कहा, "एंटीगा बारबूडा को उससे कोई लाभ नहीं है।"
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय अधिकारी उससे पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं।
उल्लेखनीय है कि चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी साल भर पहले देश छोड़कर भाग गए थे। दोनों 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी हैं।
चोकसी को एंटीगा और बारबूडा ने इस साल के प्रारंभ में नागरिकता दे दी थी।
| Tweet |