पाक के इस्लामिक आतंकवाद से निपट लेंगे मोदी : ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महान नेता बताते हुए कहा कि वह पाकिस्तान की धरती पर फलने-फूलने वाले इस्लामिक आतंकवाद की चुनौती से निपटने में सक्षम हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप |
दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को दो टूक शब्दों में कह दिया कि भारत को पाकिस्तान के साथ बात करने में कोई संकोच नहीं है लेकिन जब तक आतंकवाद को लेकर वह ठोस कदम नहीं उठाता है, उसके साथ बात नहीं की जा सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को यहां मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले भारतीय संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा , ‘‘मैं जानता हूं आपके प्रधानमंत्री इससे (इस्लामिक आतंकवाद) निपट लेंगे।’’
उनसे पूछा गया था कि आप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की इस स्वीकारोक्ति को किस तरह देखते हैं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई ने अलकायदा को प्रशिक्षित किया था।
ट्रंप ने साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान कश्मीर पर मिलकर बात करें। यह अच्छा होगा, अगर वे कश्मीर का कोई हल निकाल सकें।
| Tweet |