POK में भूकंप से तबाही, झटके दिल्ली तक

Last Updated 25 Sep 2019 04:53:35 AM IST

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मंगलवार को आए भूकंप में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हो गए।


POK में भूकंप से तबाही, झटके दिल्ली तक

इस बीच, भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, लेकिन यहां इससे किसी जान या माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

इस प्राकृतिक आपदा में घायल 300 लोगों में से 100 की हालत गंभीर बनी हुई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सव्रेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। इसका केंद्र पाकिस्तान के पीओके के मीरपुर से एक किलोमीटर दूर जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के झटके आठ से 10 सेकंड तक महसूस किए गए।

जम्मू कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा समेत समूचे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। तमाम शहरों में लोग दहशत में अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए।

पीओके के खेल, युवा और संस्कृति मंत्री चौधरी मोहम्मद सईद ने बताया, मीरपुर जिले के विभिन्न भागों में 23 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए।

एजेंसी
नई दिल्ली/इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment