पापुआ न्यू गिनी में 7.2 तीव्रता का भूकंप, गंभीर नुकसान की तत्काल खबर नहीं

Last Updated 07 May 2019 10:00:34 AM IST

पापुआ न्यू गिनी में मंगलवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इसका केंद्र काफी गहराई में होने की वजह से किसी गंभीर जान-ओ-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।


अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र बुलोलो शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर जमीन से 127 किलोमीटर नीचे था।

अंतरराष्ट्रीय समयानुसार यह सोमवार को रात नौ बजकर 15 मिनट पर आया। इसके झटके 250 किलोमीटर दूर स्थित राजधानी पोर्ट मोरेस्बी तक महसूस किए गए।     

अधिकारियों ने बताया कि बड़े नुकसान की तुरंत खबर नहीं है और भूकंप की गहराई की वजह से सुनामी का खतरा भी नहीं है।     

बुलोलो पुलिस थाने के कमांडर निरीक्षक लियो केकस ने बताया कि हमें अब तक गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।     

उन्होंने कहा कि हम अब भी स्थिति को देख रहे हैं।      

भूकंप के केंद्र से 100 किलोमीटर दूर स्थित ले इलाके के निवासियों ने बताया कि भूकंप की वजह से सामान हिलने लगा और कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई।

एएफपी
पोर्ट मोरेस्बी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment